बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। सरकार द्वारा चलाए रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत वृहस्पतिवार को दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी की कक्षा 12 की छात्रा अंशिका गुप्ता को एक दिन का इंस्पेक्टर बनाया गया।इस दौरान छात्रा ने इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी।वहीं मौजूद इंस्पेक्टर सदानंद राय ने छात्रा को समझाते हुए बताया कि फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण कैसे किया जाता है जानकारी भी दी। थाना स्तर से होने वाली कार्यवाही एवं थाना कार्यालय के आनलाइन एवं रिकार्ड के बारे में अवगत हुईं।महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्प लाइन 181, पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन 112 आदि के बारे में भी छात्रा ने महिलाओं को बताया।जब एक महिला फरियादी ने प्रार्थना पत्र पति पत्नी के विवाद के बारे मे दी तो अंशिका ने महिला को समझाया कि पति-पत्नी आपस में जीवन संगिनी होते हैं। छोटी छोटी बातों को लेकर आपसी सामंजस्य नहीं बिगड़ना चाहिए।