सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। घोरावल वन क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ गाँव मे एक व्यक्ति के घर के कमरे में मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ दिया।तेंदुआ गांव में बृहस्पतिवार को तड़के केशव पटेल के घर के लोग उस समय दंग रह गए, जब उन लोगों ने देखा कि घर के कमरे में एक मगरमच्छ घुसा हुआ है, उसकी आहट सुन कर परिजनों ने जब लाइट जलाकर देखा तो मगरमच्छ देख कर वे हैरान हो गए।मगरमच्छ मिलने की सूचना पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।मगरमच्छ देखकर लोग सहम गए और कमरे से बाहर निकल कर कमरा बंद कर दिया।मगरमच्छ मिलने की सूचना पर प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अंजनि मिश्रा के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, वन दरोगा संतोष सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा ओमप्रकाश पाल दशरथ की टीम मौके पर पहुंची।रस्सी व बांस के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और मुक्खा फाल के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया।प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अंजनि मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ गांव में एक घर में घुसे करीब 4 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुक्खा फाल के जलाशय में छोड़ दिया गया।पकड़ा गया मगरमच्छ मादा है।