अनपरा के कुबरी में नए नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने किया। यह कार्यालय लगभग 1 करोड़ 47 लाख की लागत से बना है। उद्घाटन समारोह में मंत्री जी का स्वागत नहीं…
अनपरा,संवाददाता। प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा के कुबरी स्थित नवनिर्मित कार्यालय का बुधवार को विधिवत पूजन अर्चन कर उद्दघाटन समाज कल्याण राज्य मंत्री उप्र संजीव कुमार गोंड ने फीता काटकर किया। सीएण्ड डीएस द्वारा लगभग दो वर्ष से अधिक समय में निर्मित कार्यालय पर कुल एक करोड़ 47 लाख से अधिक लागत आयी है। नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने बतौर यजमान पूजन अर्चन कराया।उम्मीद जतायी कि नये कार्यालय भवन से नगर पंचायत की कार्यप्रणाली और बेहतर की जा सकेगी। अभी तक नगर पंचायत के तमाम कार्य अस्थायी कार्यालय अनपरा बाजार में किये जा रहे थे। अधिशासी अधिकारी अपूर्णा मिश्रा ने बताया कि फिलहाल नये और पुराने कार्यालयों दोनों से ही कार्यनिष्पादन किया जायेगा।
नये कार्यालय की दूरी स्थानीय बाशिन्दों के लिए परेशाना का सबब बन सकती है। पंचायत चुनाव से पूर्व ही इसके लिए भाठ क्षेत्र के लगभग आठ किलोमीटर दूर कुबरी में निर्माण शुरू कराया गया था। औड़ी अनपरा में जमीन न मिल पाने को इसकी वजह बताया गया। नगर पंचायत भवन का उद्दघाटन करने पहुंचे राज्य मंत्री संजीव गौंड नगर पंचायत कर्मियों के रवैये से बुरी तरह भड़क गये। प्रोटोकाल के तहत मंत्री जी को न तो कोई रिसीव करने को ही मौजूद था और न ही उनका किसी ने स्वागत किया। उनके नाम का शिलापटट भी नही लगा था। पूजा का कार्यक्रम भी उनके पहुंचने से पहले शुरू कर दिया गया जिससे खफा राज्य मंत्री ने उद्दघाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया लेकिन बाद में अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के काफी मान मुनोव्वल के बाद फीता काटा।