सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रौप में एक किशोर के तालाब में डूबने
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रौप में एक किशोर के तालाब में डूबने के बाद गोताखोरों के आने में देरी के विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग व चुर्क-राबर्ट्सगंज मार्ग को जाम कर दिया था। सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने नौ नामजद व 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रौप गांव में सोमवार की सुबह तालाब में नहाने के दौरान 17 वर्षीय राजेश पुत्र रामकिशुन डूब गया था। ग्रामीणों की खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाने की बात कही थी। लेकिन गोताखोरों के आने में देरी के विरोध में ग्रामीणों ने पहले चुर्क-राबर्ट्सगंज व बाद में वारणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चुर्क मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया था। हालांकि शाम को पहुंचे गोताखोरों ने तालाब से शव को बरामद कर लिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने इंद्रजीत यादव, अरूण कुशवाहा, दुधनाथ विश्वकर्मा, संजय पटेल, सुरेश पटेल, छब्बी कोल, रामकिशुन, गीता देवी, कौशिल्या देवी समेत करीब 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।