सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बैना में सोमवार को
सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बैना में सोमवार को ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज ने हिंदू सम्राट रौनियार वैश्य समाज के पूर्वज हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू का राज्याभिषेक धूमधाम से मनाया।
इस दौरान ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि हमारी बिरादरी की राजनीति में उपस्थित बहुत कम है। हमारी जनसंख्या के अनुसार हम लोगों को पहचान नहीं मिल पा रही है। रौनियार जाति को केंद्र में पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त नहीं है उसके लिए हम सब संगठित होकर सरकार से मांग करेंगे, जिससे आने वाले नौजवानों का भविष्य सुधर सके। कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। सोनभद्र में समाज के नाम पर भव्य धर्मशाला के निर्माण की भी पहल की जा रही है। बैजनाथ रौनियार जिला अध्यक्ष गढ़वा ने कहा कि आज गर्व का दिवस है। आज ही के दिन सात अक्टूबर 1556 को राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य मुगल सम्राट अकबर को हराकर दिल्ली के राजगद्दी पर आसीन हुए थे और उसी दिन उन्हें विक्रमादित्य की भी उपाधि मिली थी। संरक्षक कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि हमें एक दूसरे के प्रति के सहयोगात्मक कार्य करना चाहिए। अगर हम अपने जाति समाज की मदद करेंगे तो लोग अवश्य जुड़ेंगे, जिस पर पहल व कार्य जारी है। समाज के उत्थान के लिए हम सभी लोगों को मिलकर कार्य करना होगा और आवाज उठाना होगा। संचालन वासुदेव गुप्ता ने किया। इस मौके पर रामसहाई रौनियार, राजेश गुप्ता, राजकुमार उर्फ तरुण, रमाशंकर गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, श्याम बिहारी गुप्ता, संजीव गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, विद्याचल प्रसाद आदि मौजूद रहे।