उत्तराखंड के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में 232 सीटों पर अभी भी दाखिलों का मौका है। बुधवार से एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से तीसरे चरण की स्टेट काउंसिलिंग शुरू की जा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सूचना जारी कर दी है। विवि कुलसचिव प्रो. डॉ. आशीष उनियाल के मुताबिक तीसरी काउंसिलिंग में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की स्टेट कोटे की 84 सीटों को भी शामिल किया गया है। बुधवार से काउंसिलिंग का पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खोल दिया जाएगा। एमबीबीएस की 197 एवं बीडीएस की 35 सीटें खाली है।
कहां कितनी सीटें खाली
– हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज -13
– दून मेडिकल कॉलेज -16
– श्रीनगर मेडिकल कॉलेज -15
– अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज -12
– हरिद्वार मेडिकल कॉलेज -84
– हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट -11
– एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज पटेलनगर दून -18
– गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय दून -28
– सीमा डेंटल कॉलेज- 13
– उत्तरांचल डेंटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट -22
ये है वेबसाइट
hnbumu.ac.in/
आयुष यूजी 717 सीटों पर दूसरी काउंसिलिंग आज से
आयुर्वेद कॉलेजों में दूसरे चरण की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू होगी। कॉलेजों में पहले चरण के बाद 717 सीटें बाकी बची हैं। पहले चरण में आवंटित 900 सीटों में से 504 ही भर पाई थी। कुलसचिव रामजीशरण शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट www.uau.ac.in/ IYF अवलोकन करते रहें।
गलत-अधूरे दस्तावेज देने पर 34 आवेदन रोके
आयुष पीजी काउंसलिंग के पहले चरण में 34 अभ्यर्थियों के द्वारा गलत एवं अधूरे दस्तावेज लगाने पर उनके आवेदन होल्ड कर दिए गए हैं। जाति प्रमाण पत्र की समय सीमा खत्म हो जाने, बीएएमएस की डिग्री एवं पंजीकरण न लगाने समेत अन्य त्रुटियां हुई है। मेल के माध्यम से सही दस्तावेज देने को कहा है।