डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर क्षेत्र के ऊंची पहाड़ी पर स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर के आगामी स्थापना दिवस समारोह मनाने को लेकर सोमवार की शाम मंदिर के मंहत पंडित मुरली तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।जिसमें सर्वसम्मति से नीरज पाठक को मानस परिवार समिति का अध्यक्ष बनाया गया।इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया।अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे नवाह्न पाठ, मानस प्रवचन समेत अन्य कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए समिति की बैठक में समिति की कार्यप्रणाली पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।संरक्षक सजावल पाठक, आलोक सिंह, श्रीप्रकाश गिरी, मुकेश जैन आदि द्वारा संगठनात्मक बिंदु पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष की जिम्मेदारी नीरज पाठक, महामंत्री पवन शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, संतोष कुमार बबलू, सुरेश नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष राजवंश चौबे, मनोज चौरसिया, मंत्री संतोष त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, अजय दुबे, रिशु जायसवाल, विधि सलाहकार संजय पांडेय, ईश्वर जायसवाल, मीडिया प्रभारी जगदीश, गिरीश तिवारी, उप सचिव मणिशंकर राय, कार्यक्रम संयोजक चंद्र प्रकाश तिवारी को नियुक्त किया गया।बैठक के बाद मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं की भव्य आरती उतारी गई।हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।