आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक डोडा विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। इस तरह AAP को पांचवें राज्य में कामयाबी मिली है। जानें अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को मिली इस कामयाबी पर क्या कहा…
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के गजय सिंह राणा राणा को शिकस्त दी है। इस तरह आम आदमी पार्टी को पांचवें राज्य में कामयाबी मिली है। इससे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गदगद हो गए हैं। उन्होंने पार्टी को मिली इस कामयाबी पर एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े।’
बता दें कि 26 नवंबर 2012 को लॉन्च की गई ‘आम आदमी पार्टी’ आज देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। मौजूदा वक्त में भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बाद यह चौथे नंबर की पार्टी बन गई है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकारें हैं। यहां तक कि इसने राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी पर भी कब्जा जमाने में सफलता पाई है। दिल्ली, पंजाब के साथ गुजरात और गोवा में भी एंट्री ले चुकी है। डोडा विधानसभा सीट से मेहराज मलिक की जीत के साथ इसने जम्मू-कश्मीर में एंट्री मारी है।
राज्यसभा में भी अच्छी संख्या वाली आम आदमी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में मिली कामयाबी पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर के नतीजे AAP के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी हैं। इतने सुदूर के इलाके में डोडा में आम आदमी पार्टी के युवा नेता मेहराज मलिक विजयी हुए हैं। खुशी है कि अरविंद केजरीवाल का कारवां, उनकी ईमानदारी की राजनीति देश के बहुत अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रही है। हमारे दिल्ली और पंजाब मॉडल की चर्चा जम्मू-कश्मीर में भी होगी। हरियाणा के नतीजों पर हम लोग चर्चा करेंगे। निश्चित तौर पर AAP एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर अपना विस्तार कर रही है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि हमें किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। साथ ही हमें कभी भी अति आत्मविश्वासी में नहीं आना चाहिए। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि हर सीट मुश्किल होती है। हमको अंदरूनी लड़ाई में नहीं उलझना है। इस चुनाव में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में जब हम MCD में भी हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई बनी रहे ताकि चुनाव में जीत दर्ज की जा सके।