संतकबीर नगर में खलीलाबाद पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास रेलवे ट्रैक पर रखी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंसने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
संतकबीर नगर में खलीलाबाद पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास रेलवे ट्रैक पर रखी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंसने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने ट्रैक पर साइकिल रखने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे को हिरासत में ले लिया है। उसकी योजना थी कि चोरी की साइकिल ट्रैक पर रख कर ट्रेन से क्षतिग्रस्त होने पर कबाड़ में बेच देगा।
शनिवार की सुबह ट्रेन लखनऊ की तरफ जा रही थी। सुबह 6:02 बजे ट्रेन खलीलाबाद पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंची थी कि रेलवे ट्रैक पर रखी साइकिल उसके इंजन में फंस गई। ट्रेन 200 मीटर दूर जाकर रुक गई। लोको पायलट ने साइकिल को बाहर निकाला। ट्रेन सात मिनट लेट हुई। लोको पायलट ने आरपीएफ थाना बस्ती में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। एसपी ने सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को जांच सौंप दी। आरपीएफ और जीआरपी भी जांच में जुट गई।
कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रैक पर साइकिल रखने वाले युवक की पहचान कर ली गई। वह गोरखपुर जिले का निवासी है और गोस्तमंडी खलीलाबाद में रहता है। वह रिटायर पुलिसकर्मी का बेटा है। उसके पिता पुलिस विभाग में चालक थे। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता ने दो शादी की थी। पहली पत्नी से वह अकेले है। दूसरी पत्नी से एक बेटा और दो बेटियां है। वह 8वीं तक पढ़ा है। वह नशे का आदती हो गया है।
पिता से शराब के लिए पैसा मांगता है जिसे लेकर विवाद होता है। शुक्रवार की शाम उसने साइिकल चोरी की और उससे पूरी रात घूमा। वह पुराने एआरटीओ कार्यालय पर गया। उसकी योजना थी कि चोरी की साइकिल को कबाड़ में बेच कर शराब पीएगा। उसने चोरी की साइकिल ट्रेन से क्षतिग्रस्त होने के लिए ही ट्रैक पर रखी थी। कोतवाल का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि उसने किसकी और कहां से साइकिल चुराई थी।