मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने डासना मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही सवाल उठाया कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर कहां है। आखिर ऐसी बयानबाजी करने वालों के विरुद्ध एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है।
सपा सांसद सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचीं और जिलाधिकारी अनुज सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि स्वामी यति नरसिंहानंद के बयान की हम निंदा करते हैं। ऐसे बयान से तमाम लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार से नरसिंहानंद के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई की मांग की है। यह बयान क्षम्य नहीं है। इस तरह के बयान से देश में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। सवाल उठाया कि जीरो टारलेंस की बात करने वालों का बुलडोजर अब कहां है। प्रदेश में इस मामले में हो रहीं घटनाओं पर उन्होंने कहा कि कोई भी इस मामले में कानून हाथ में न लें। हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजों के सवाल पर कहा कि एनडीए की हार होगी। सांसद के साथ जिलाध्यक्ष सपा जयवीर सिंह, फिरासत हुसैन गामा, फरीद मलिक, वदूद खान समेत तमाम सपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अलीगढ़ में एक और मुकदमा दर्ज
पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ अलीगढ़ क्षेत्र के कोतवाली ऊपरकोट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा जीरो क्राइम नंबर पर जमियत उलेमा अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष की तहरीर पर लिखा गया है। अब इसे विवेचना के लिए गाजियाबाद ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा एएमयू के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एनएसए लगाने की मांग की।