रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। लायंस क्लब की स्थानीय शाखा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन लायन विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष सेवा सप्ताह के दौरान कुल 30 तरह के सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे।सेवा सप्ताह के पाँचवे दिन आदित्य बिड़ला इंटरमीडिट कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्रों को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आने का आह्वाहन किया गया।लायन दिलीप दुबे ने ब्लड डोनेशन के बारे में अध्यापकों एवं विद्यार्थीयों को जागरुक किया।इसके साथ कॉलेज में ब्लड डोनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जानकारी दी गयी।कालेज के प्रधानाचार्य दयानंद शुक्ला ने आगे भी निरंतर इस तरह के कार्यों में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया।इसी क्रम में बाजार में स्थित एक दुकान पर पर फ्री शुगर जांच की गई।शुगर रिपोर्ट ज्यादा आने पर डॉक्टर से परामर्श की सलाह लेने के लिए कहा गया।
उपरोक्त सभी कार्यक्रम लायन अध्यक्ष डॉक्टर राकेश रंजन, जोन चेयरपर्सन संजय सक्सेना व सलाहकार राजीव झुनझुनवाला, सचिव सुभाष राय, राजीव रंजन के निर्देशन में आयोजित किया गया।