रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। अनपरा, पिपरी को तहसील बनाकर दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर पिपरी निवासी भाजपा नेता पारस नाथ गुप्त ने शनिवार को दुद्धी में लगे समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिला बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा, उन्होंने दोनों अधिकारियों को बताया कि दुद्धी को जिला बनाने की मांग तीन दशक से ज्यादा समय से हो रही है परंतु अब तक जिला नहीं बनाया जा सका है।प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला होने के कारण इसे दो भागों में बांटा जाना जरूरी है।जनपद का दक्षिणांचल इलाका आदिवासी बाहुल्य है और यहां अभी भी बड़ी संख्या में अशिक्षित और कम पढ़े-लिखे लोग हैं जो अपना कार्य नहीं करा पाते हैं।उन्हें तमाम जरूरी कामों के लिए लंबी दूरी तय करके जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है और वहां उनका काम न होने से फिर वह परेशान होते हैं।पूर्व में प्रस्तावित दुद्धी जिले से आकार और मानक में छोटे जिलों को भी जनपद का दर्जा मिल चुका है।अभी एक माह पहले ही गोरखपुर में कैंपियरगंज तहसील व कुछ अन्य तहसीलों को मिलाकर नया जिला बना दिया गया लेकिन अभी दुद्धी को जिला नहीं बनाया गया इसलिए इसे तत्काल जिला बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वह उनकी मांगों को शासन को भेज देंगे।इस दौरान सुरेश बहेलिया, अनिल कुमार सिंह, नंदलाल अग्रहरि, प्रभु सिंह कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।