विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज थाने पर शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, सीसी टीवी, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव, दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए मौके पर मौजूद उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव को शक्त आदेश व निर्देश दिए।इस मौके पर हेड मोहरिर रत्नेश सिंह, हेड मुंशी विनोद कुमार, महिला आरक्षी आराधना यादव आदि मौजूद थे।