मधुपुर के बिच्छी गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बोलेरो के पलटने से 34 वर्षीय गुलाब मौर्य की मौत हो गई। अन्य चार लोग सुरक्षित रहे। बोलेरो में सवार लोग राबर्ट्सगंज प्रदर्शनी देखने जा रहे थे।…
मधुपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर शुक्रवार की रात अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बोलेरो में सवार चार अन्य बाल-बाल बच गए। बोलेरो सवार मधुपुर से राबर्ट्सगंज प्रदर्शनी देखने जा रहे थे। सुकृत चौकी क्षेत्र के मधुपुर से कुछ लोग एक बोलेरो में सवार होकर शुक्रवार की रात राबर्ट्सगंज प्रदर्शनी देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे रात लगभग 10 बजे राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इससे बोलेरो में सवार 34 वर्षीय गुलाब मौर्य पुत्र रामदुलारे मौर्य बोलेरो के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बोलेरो में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बोलेरो में सवार अन्य लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक बोलेरो का शीशा खोलकर अपनी सिर बाहर निकाले हुए था, जिससे बोलेरो पलटने से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।