नई दिल्ली. पाकिस्तान के जैवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम पर इस समय नकद पुरस्कारों की बरसात हो रही है. नदीम ने पेरिस में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतकर पाकिस्तान का इस ओलंपिक में पदकों का खाता खोला. यह 40 साल में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक है. उन्होंने पुरुषों के जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया. नदीम ने एक नहीं बल्कि दो बार 90 का आंकड़ा पार किया. अपने दामाद के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से ससुर मोहम्मद नवाज भी गदगद हैं. उन्होंने अपने दामाद अरशद को ग्रामीण परवरिश और परंपरा के साथ मेल खाते हुए उन्हें भैंस उपहार में देने का फैसला किया है.
मोहम्मद नवाज ने रविवार को नदीम के गांव में स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है. नदीम ने पेरिस में भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जिसमें भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. नवाज ने कहा, ‘नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद, उनका घर अब भी उनका गांव है और वह अब भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं.’ उनके ससुर ने बताया कि उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं और उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है.
Arshad Nadeem finally reached home and this video of him meeting his mother and crying his heart out will make everyone feel emotional.
Maavan Thandian Chaavan pic.twitter.com/BIRiC1o2w8— Abdullah (@abdullahhammad4) August 11, 2024