नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन सफलतापूर्वक हो गया. 16 दिन तक चले खेलों के इस महाकुंभ में कई रिकॉर्ड बने तो कई धराशायी हुए. मेडल टैली में अमेरिका ने बाजी मारी. अमेरिका और चीन ने एक समान 40-40 गोल्ड मेडल जीते. लेकिन सिल्वर मेडल में अमेरिका चीन से ज्यादा था इसलिए वह पहले नंबर पर रहा जबकि चीन को दूसरा स्थान मिला. एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ भारत ने 71वें स्थान पर रहते हुए पेरिस ओलंपिक को अलविदा कहा वहीं एक गोल्ड लेकर पाकिस्तान 62वें नंबर पर रहा.
अमेरिका (USA) ने पेरिस ओलंपिक में 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीते. वहीं चीन (China) 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज सहित कुल 91 मेडल के साथर दूसरे स्थान पर रहा. पेरिस ओलंपिक के आखिरी दिन अमेरिका और चीन में गोल्ड मेडल में आगे निकलने की होड़ लगी. अमेरिका ने आखिरी क्षणों में गोल्ड के मामले में चीन की बराबरी की. वह गोल्ड के मामले में 38 से 40 नंबर पर पहुंचा. जापान 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 45 मेडल लेकर तीसरे नंबर पर रहा वहीं ऑस्ट्रेलिया कुल 53 मेडल के साथ चौथे नंबर पर रहा जिसमें 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज शामिल था. फ्रांस 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज सहित कुल 64 पदक के साथ पांचवें नंबर पर रहा.
दामाद ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पेरिस में जीता सोना, गदगद हुए ससुर, गोल्डन ब्वॉय को दिया खास उपहार
अमेरिका आखिरी दिन गोल्ड मेडल के मामले में चीन के बराबर पहुंचा
चीन को पेरिस ओलंपिक के आखिरी दिन रविवार को वेटलिफ्टर ली वेनवेन ने गोल्ड मेडल जीतकर अमेरिका से आगे कर दिया. वेनवेन ने महिलाओं की +81kg किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद अमेरिका की ओर से साइकिलिंग में जेनिफर वालेंते ने अपने खिताब का बचाव करते हुए गोल्ड हासिल कर अपने स्वर्ण पदकों की संख्या 39 पहुंचाई. इसके बाद अमेरिका को चीन की बराबरी करने के लिए एक गोल्ड की और जरूरत थी.
अमेरिकी बॉस्केटबॉल महिला टीम ने दिलाई बराबरी
महिला बास्केटबॉल में अमेरिका के पास गोल्ड जीतकर चीन की बराबरी करने का आखिरी मौका था और उसमें वह कामयाब भी हुआ. एक बेहद रोमांचक मैच में अमेरिकी महिला बास्केटबॉल टीम ने गोल्ड मेडल मैच में 67-66 से जीत दर्ज कर लगातार आठवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस तरह अमेरिका ने गोल्ड मेडल में चीन की बराबरी की.
Tags: 2024 paris olympics, China, Paris olympics, Paris olympics 2024, United States of America
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 07:31 IST