म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– लक्ष्य तय करे और उसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत
म्योरपुर। स्थानीय थाना के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्र कक्ष में बृहस्पतिवार को आर्थिक रूप से कमजोर मेघावी 40 छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ उनका काउंसलिंग किया गया।चोपन, कोन, दुद्धी, म्योरपुर व बभनी ब्लॉक के चयनित गांव से आए छात्रों को आगे की दिशा तय करने की जानकारी दी गई।लिलासी चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पुलिस की सेवा में जाने के लिए तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि जिस भी क्षेत्र में आप जाना चाहते है उसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता है।मेहनत करने वालो को सफलता हर हाल में मिलती है।ला की पढ़ाई की तैयारियों के बारे में श्रीमती सूर्याशी ने जानकारी दी और बताया कि अधिवक्ता के जरिए समाज सेवा और कैरियर दोनो संभव है।देवनाथ सिंह और सुरेश कुमार ने आश्रम के कार्यक्रमों और समाज तथा छात्र हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों और प्रायसो की जानकारी के साथ आश्रम में मोटे अनाज और खादी ग्रामोद्योग से रोजगार सृजन की जानकारी दी।इस मौके पर विमल सिंह, यश्वी पांडेय, संगीता, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।