नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) में ऑफिस अटेंडेंट के 108 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक आज 2 अक्टूबर से nabard.org पर खुल गया है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 तय की गई है। परीक्षा की संभावित तिथि 21 नवंबर 2024 बताई गई है।
योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास इसमें आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 30 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 से होनी चाहिए।
चयनितों को 35000 रुपये सैलरी मिलेगी।
चयन – ऑनलाइन टेस्ट और लेंग्वेज टेस्ट। ऑनलाइन टेस्ट में पास होने वालों को लेंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन टेस्ट में रीजनिंग, इंग्लिश लेंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 30-30 अंक के 30-30 प्रश्न आएंगे। पेपर 90 मिनट का होगा। कुल प्रश्न 120 होंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है।