बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। मंगलवार की रात्रि बीजपुर बाजार के सब्जी मंडी में मुकुट पूजन, नारद मोह के साथ रामलीला मंचन का शुभारम्भ हुआ।सर्व प्रथम उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डीपी सिंह (गणेश इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर, विशिष्ट अतिथि अखिलेश मिश्रा प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अपने सह अतिथियों के साथ फीता काटकर, मुकुट पूजन के पश्चात रामलीला का शुरुआत कराया।दीपकगढ़ से आये हुए आदर्श रामलीला मंडल के कलाकार व्यास रामरूप पांडेय व शिवशंकर साकेत, राम पदार्थ, अरुण साहनी ने रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह का सफल मंचन किया।दर्शक दीर्घा में बैठे रामलीला प्रेमी भाव विभोर हो गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जब पापियों का दुराचार बढ़ जाता है तब तब प्रभु का अवतार किसी न किसी रूप में होता है तथा पापियों का अंत होता है।हमें आदर्श रामलीला से प्रेरणा लेना चाहिए कि प्रभु श्रीराम ने सभी दुराचारियों का विनाश कर सत्य व धर्म की स्थापना की।कहा कि रामलीला चरित्रों पर आधारित होता है जिन्हें हमें अंदर उतारने की जरूरत है।प्रभु श्रीराम जैसे पुरुषोत्तम, जगत जननी सीता जैसी मां, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण जैसे भाई, हनुमान जैसे भक्त से जीवन में सीखने की प्रेरणा मिलती है जिससे जीवन में अपने आपको कर्तव्यनिष्ठ, त्याग तथा पुरुषार्थ की भावना से प्रेरित करना चाहिए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन होगा और राम विवाह के दिन किसी निर्धन वर कन्या का विवाह कमेटी के तरफ के कराया जाएगा।इस मौके पर उपेन्द्र प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर, लल्लन सिंह, रामभजन सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, सीताराम शर्मा, योगेंद्र चौबे, प्रेमचंद गुप्ता के साथ साथ भारी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।कमेटी के रविंद्र गुप्ता, विजेन्द्र सिंह, विनोद गर्ग, मोनू, नगेन्द्र सिंह आदि ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी।कार्यक्रम का सफल संचालन धनंजय शर्मा ने किया।