सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। पितृ विसर्जन के मौके पर घोरावल तहसील क्षेत्र के खुटहनिया ग्राम सभा में बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया।तीन घंटे तक चले इस प्रतियोगिता में 50 जोड़ो ने कुश्ती में अपना जोर आजमाइश किया।प्रत्येक कुश्ती को 2 मिनट का समय दिया गया।कुछ कुश्ती 1 मिनट में ही निर्णायक साबित हुई और कुछ ने इतना प्रभावशाली खेली कि कमेटी को समय बढ़ाना पड़ा।इस दंगल में वाराणसी, गाजीपुर, मिर्ज़ापुर, चंदौली से खिलाड़ियों ने सहभागिता किया।प्रतियोगिता में दो सौ रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक की कुश्ती हुई। कार्यक्रम समापन पर विजेताओं को प्रणाम पत्र भी वितरित किया जाएगा।तीन हजार के इनाम में श्यामू व जालिम के बीच में हुई जिसमें कोई विजई नहीं हुआ। बल्कि बराबरी पर कुश्ती हुई।बाद में छः हजार रुपए तक की कुश्ती का एलान किया गया।जिसकी कुश्ती जोड़ी न मिल पाने के कारण नहीं हो सकी।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान रामललित ने की।मुख्य अतिथि तहसील अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष राम अनुजधर द्विवेदी, विशिष्ठ अतिथि महामंत्री राजेन्द्र कुमार पाठक व संतोष सिंह पटेल रहे।कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश पांडेय ने सभी आगतों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर कन्हैयालाल मौर्या, बृजेश सिंह पटेल, कृपासागर शुक्ला, राजेन्द्र पटेल, कमला मौर्य, जगदीश, शहबान, विन्द्रा, जवाहिर मिस्त्री, रामबिलास, कृष्ण कुमार यादव, आलोक सिंह, सियाराम यादव, प्रहलाद मौर्या, श्यामनरायन मौर्य इत्यादि मौजूद रहे।