गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर है. अब यहां के लोगों को लटकते-झूलते तारों से निजात मिल जाएगा और उनके गली-मोहल्ले साफ सुथरे दिखेंगे. इससे जिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है वह भी दूर हो जाएगी. यहां शहर के 100 से ज्यादा स्थानों मे टूटे और लटकते हुए बिजली के तारों को ठीक किया जायेगा. इसके लिए विद्युत निगम प्लानिंग के साथ काम करेगा जिससे कि गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को बिजली कटौती की समस्या से छुटकारा मिले.
विद्युत निगम शहर में बिजली दुरुस्त करने से जुड़े कई काम करा रहा है जिससे शहर की बिजली की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाये. इसके साथ ही विद्युत केंद्र और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है. कई जगहों पर पेड़ों की छंटाई भी होगी जिससे तारों के फंसने की समस्या दूर हो सके. कैला भट्टा, नंदग्राम,बालाजी एन्क्लेव, चिरंजीव विहार,अवंतिका, शास्त्री नगर आदि जगहों पर तार बदले जाएंगे.
ट्रांस हिंडन मे भी जर्जर तारों की व्यवस्था को ठीक करने का सोचा गया है जिससे सभी जगह और लोग सुरक्षित रहें. इसके साथ ही बिजली की अधिक कटौती से बचा जा सके. जर्जर और लटकते हुए तारों से सिर्फ बिजली की कटौती की समस्या नहीं बल्कि और भी समस्याएं हैं. जैसे अचानक तारों का गिरना और उससे इंसानों और जानवरों के लिए खतरा बना रहना.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 21:45 IST