अनपरा में वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में बिजलीघरों के कोयला स्टाक में भारी गिरावट देखी गई है। अनपरा बिजलीघर में कोयला 2.22 लाख टन घटकर 2 लाख टन रह गया। अन्य बिजलीघरों में भी स्थिति चिंताजनक है, जैसे…
अनपरा,संवाददाता। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही(जुलाई से सितम्बर) में मानसून के दौरान ऊर्जांचल के बिजलीघरों के कोयला स्टाक में भारी गिरावट दर्ज हुई है। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर में कोयला स्टाक पहली जुलाई की तुलना में 2.22 लाख टन घट कर कोयला महज दो लाख टन(मानक का 47 प्रतिशत) रह गया है। लैंको अनपरा सी और ओबरा बिजलीघर में हालात जस के तस है। अनपरा सी में मानक का 88 प्रतिशत 1.62 लाख टन और ओबरा बिजलीघर में मानक का 53 प्रतिशत 2.83 लाख टन कोयला मौजूद है। एनटीपीसी के रिहन्द बिजलीघर के कोयला स्टाक में इन तीन माह में 2.91 लाख टन की भारी कमी दर्ज की गयी। कोयला स्टाक घटकर 5.91लाख टन रह गया लेकिन यह भी मानक का 130 प्रतिशत बताया गया है। सिंगरौली बिजलीघर में भी कोयला स्टाक 1.30 लाख टन कम हुआ और बिजलीघर में मानक का 73 प्रतिशत 2.23 लाख टन कोयला ही बचा है। देश के सबसे बड़े एनटीपीसी विंध्याचल में भी कोयला स्टाक में 4.66 लाख टन की भारी कमी दूसरी तिमाही में आयी है। स्टाक घटकर 6.40 लाख टन रह गया है।