सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
लाइफ केयर हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल व श्रेया एण्ड सर्जिकल हाॅस्पिटल का नाम शामिल
सोनभद्र। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अधिक लाभार्थियों के उपचार करने वाले चिकित्सालयों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अधिक लाभार्थियों के उपचार करने वाले चिकित्सालयों के चिकित्सकों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये।जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल, जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र, निजी चिकित्सालय में श्रेया एण्ड सर्जिकल हाॅस्पिटल के प्रबंधक सर्जन डॉ. जेएन सिंह, साई हास्पिटल के संस्थापक डॉ.बी सिंह, लाईफ केयर हाॅस्पिटल के प्रबंधक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार प्रजापति शामिल हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने टीबी बीमारी ग्रसित रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण भी किये गये, टीबी रोगियों में सुनील, कीर्ति, अनुराधा, आरूषि, मनीष, ज्योति, सुधा, शिवानी, आदित्य, एलेक्स चाल्र्स, शालू, शिवानी, अविनाश, नन्दनी, लक्ष्मी,कैकसा को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।इस मौके पर इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रमोद तिवारी, डिप्टी सीएमओ डाॅ. एसके जायसवाल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, चेयरमैन डाॅ. आरएस सिंह, वाईस चेयरमैन विमल सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल, जिलाधिकारी के स्टेनो राम आधार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव शुक्ला द्वारा किया गया।