मेरठ में भावनपुर के कुली मानपुर गांव में दोपहर करीब दो बजे खूनी रंजिश में युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। दो बाइक पर आए पांच आरोपियों ने युवक को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां मारी और फरार हो गए। एक दिन पहले ही हत्यारोपियों ने कत्ल करने का ऐलान किया था।
मेरठ में भावनपुर के कुली मानपुर गांव में दोपहर करीब दो बजे खूनी रंजिश में युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। दो बाइक पर आए पांच आरोपियों ने युवक को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां मारी और फरार हो गए। एक दिन पहले ही हत्यारोपियों ने कत्ल करने का ऐलान किया था। कुली मानपुर निवासी 26 वर्षीय सुमित तोमर पुत्र राजेश तोमर गांव में ही शिवकुमार की लोअर व ट्रैकसूट आदि बनाने की फैक्ट्री में काम सीख रहा था। सुमित ने वर्ष 2019 में गांव निवासी धीरसिंह उर्फ धीरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उस समय सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और सितंबर 2023 में सुमित जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसी को लेकर धीरसिंह और सुमित के परिवार में रंजिश चली आ रही है। सोमवार को मेरठ कचहरी में पेशी पर आने के दौरान सुमित और धीर सिंह के भाई रवि उर्फ लक्कड़ का आमना-सामना हुआ था, जिसके बाद रवि ने हत्या की धमकी दी थी। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सुमित शिवकुमार की फैक्ट्री में काम कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर पांच आरोपी पहुंचे और सुमित को गोलियों से भून दिया।
इकलौता बेटा था सुमित
सुमित अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। परिवार में उसकी पत्नी शीतल, दो बेटी पूर्वी (5) और एक आठ माह की बेटी व मां सुनीता हैं। सुमित की पत्नी और मां का रोते हुए बुरा हाल हो गया। एसएसपीमेरठ, डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि भावनपुर के मानपुर गांव में पुरानी रंजिश में हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कत्ल के बाद नब्ज टटोली डीवीआर भी उठा ले गए
हमलावर किस कदर बेखोफ थे इसका अंदाजा इसी से होता है कि पांच गोलिया मारने के बाद मौत की पुष्टि करने के लिए उसकी नब्ज टटोली। इसके बाद कातिल वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर लेकर फरार हो गए। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। गांव में तनाव देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई। मृतक के पिता राजेश तोमर ने रवि लक्कड़, वीरसिंह, मंगल, जॉनी और गौरव को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कई दिन रेकी के बाद तैयारी से अंजाम दिया हत्याकांड
मेरठ में भावनपुर के मानपुर गांव में हुई रिंकू उर्फ सुमित की हत्या खूनी रंजिश के चलते अंजाम दी गई। आरोपियों ने सुमित की पूरी रेकी की थी। पल पल की खबर कातिलों को मिल रही थी। रिंकू की लोकेशन पुख्ता करने के बाद आरोपियों ने हमला किया और मौत के घाट उतार दिया।
रंजिश की वजह
अक्टूबर 2019 में सुमित पक्ष और धीरसिंह पक्ष में विवाद हुआ था। मामले में धीरसिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने धीरसिंह के कोल्हू पर दबिश दी थी। दबिश के दौरान सुमित उर्फ रिंकू साथ था। धीरसिंह पुलिस को देखकर भागने लगा तो रिंकू ने गोलियां चला दी थी जिससे धीरसिंह की मौत हुई थी। धीरसिंह पक्ष की ओर से रिंकू, उसके पिता राजेश तोमर, भाई मुकेश, अभिषेक पुत्र मुकेश और बाबा विजयसिंह को नामजद कराया था।
सीसीटीवी फुटेज उठाई
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे दो कैमरों की फुटेज उठाई है। जिस जगह घटना हुई, वहां भी एक कैमरा लगा हुआ मिला है, जिसकी डीवीआर अंदर कमरे में थे। हत्यारोपी इसे नहीं खोज पाए थे। इसे पुलिस ने कब्जेमेंलियाहै।