मध्य पूर्व में बड़ी जंग के हालात बढ़ते जा रहे हैं। हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को हाल ही में इजरायल ने मार गिराया था। इसके बाद अब इजरायली सेना अब लेबनान में में जमीनी हमले के लिए भी घुस गई है। इजरायल का कहना है कि वह लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है। हालांकि, इस बीच खबर आई है कि ईरान, इजरायल के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की तैयारी कर रहा है।
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी?
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि ईरान इजरायल के ऊपर जल्द ही बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की तैयारी में है। अमेरिका ने ईरान को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उसे इजरायल पर किसी भी सीधे सैन्य हमले का गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
इजरायल क्या बोला?
कई ओर से हमले झेल रहे इजरायल ने भी खतरे को लेकर बयान जारी किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी खतरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इजरायल ने कहा है कि हम ईरान, लेबनान, इराक या यमन से किसी भी हमले का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आज रात ही हो सकता है हमला
अमेरिकी अधिकारियों के जानकारी दी है कि हाल ही में ईरान में मिसाइल लॉन्च पैड की गतिविधियों का पता लगाया गया है। अमेरिकी सैन्य अधिकारी के मुताबिक, ईरान आज रात इजरायल पर ड्रोन और क्रूज मिसाइलें लॉन्च कर सकता है। इजरायल में अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों को हाई लेवल चेतावनी जारी की है। अमेरिकी दूतावास ने नागरिकों से घर लौटने और शेल्टर में जाने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।