सोनभद्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस की एंटी रोमियो टीमों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं से संवाद कर…
सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं, बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के संबंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को अभियान चलाया गया। जनपदीय पुलिस के समस्त थानो की एंटी रोमियो टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों, बीटों, स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।