बरेली के बाद भदोही में हनुमान मंदिर के 75 वर्षीय पुजारी की रविवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। जांच में पता चला कि मंदिर से घंटा और कुछ रुपये भी बदमाश उठा ले गए। आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बीच देर शाम डीआईजी के निर्देश पर एसपी डॉ¯ मीनाक्षी कात्यायन ने लापरवाही के आरोप में एसओ सुरियावां बृजेश सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
चंदौली जनपद के चकिया निवासी सीताराम करीब तीन दशक से मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे। रविवार की देर शाम वह मंदिर के पास रोज की तरह कमरे में सोए थे। सोमवार की सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो वह मृत पड़े थे। गले पर गहरे चोट के निशान थे। खून निकला हुआ था। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर डॉग स्वाक्यड, फॉरेसिंक टीम ने जांच किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि साधु के गले पर चोट के निशान, रक्त लगा मिला है।
उधर, मंदिर पर दर्शन करने वालों के साथ ही हिन्दू संगठनों के एक दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर करके थाने में तहरीर दिया। आरोप लगाया कि मंदिर में चोरी करने के बाद साधु की हत्या की गई है। देर शाम डीआईजी आरपी सिंह के निर्देश पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने एसओ सुरियावां समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।