सोनभद्र, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित वृद्धाश्रम का निरीक्षण सोमवार को
सोनभद्र, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित वृद्धाश्रम का निरीक्षण सोमवार को अपर जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेन्द्र यादव ने किया। इस दौरान घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, हिन्दू उत्राधिकार अधिनियम विषय पर जागरूक किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध महिला एवं पुरूष से मिलकर उनके रहन-सहन एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की। वृद्धाश्रम के संचालक को निरीक्षण के दौरान कमरों में साफ-सफाई व गर्मी से बचाव के लिए गये इंतजाम को देखने के बाद वहां आवासित वृद्धाजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गयी। सभी वृद्धाजनों द्वारा वृद्धाश्रम में प्राप्त हो रही सुविधा से अवगत कराया। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान आई कर्मियों को सुधार के लिए वृद्धाश्रम के निदेशक एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से वृद्धजनों के कल्याण के लिए नालसा की तरफ से बनायी गयी स्कीम एवं घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, हिन्दू उत्राधिकार अधिनियम के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा सरकार की तरफ से वृद्धों के भरण-पोषण के लिए बनाये गये कानूनों के बारे में उन्हें बताया गया तथा नशा मुक्ति के संबंध में भी प्रेरित किया।