यूपी में 3 मंडल के रेलवे ट्रैक की सुरक्षा मेरठ जोन की पुलिस करेगी। एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर के नेतृत्व में प्लान तैयार किया गया। मुरादाबाद, दिल्ली और अंबाला मंडल के क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा होगी। एसटीएफ और जिलों की एसओजी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी।
देशभर में रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट है। जोन पुलिस ने तीन मंडल के रेलवे ट्रैक की सुरक्षा का खाका तैयार किया है। मुरादाबाद, दिल्ली और अंबाला मंडल के अफसरों, आरपीएफ और जीआरपी में एडीजी-आईजी स्तर के अधिकारियों के साथ मिलकर मेरठ जोन के एडीजी ने प्लान तैयार कराया है। ड्रोन की मदद ली जाएगी और सीसीटीवी की संख्या रेलवे ट्रैक पर बढ़ाई जा रही है।
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश समेत देशभर में रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने की कई वारदात हो चुकी हैं। रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए शासन से निर्देश दिए गए।
11 सितंबर 2024 को डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने वीडियो कांफ्रेंस करते हुए प्रदेशभर के सभी एडीजी और आईजी को निर्देश दिए थे। एडीजी मेरठ जोन ने आरपीएफ और जीआरपी के मुरादाबाद, दिल्ली और अंबाला मंडल के अफसरों और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा प्लान बनाया है। प्लान के तहत रेलवे ट्रैक की जांच करने वाले ट्रैकमैन के निर्धारित समय को बदल दिया है और औचक निरीक्षण की व्यवस्था बनाई है। जिन थानाक्षेत्र से ये रेलवे लाइन गुजरती है, वहां भी थाना पुलिस जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर ट्रैक की जांच करेगी। स्थानीय स्तर पर एसटीएफ और जिलों की एसओजी-सर्विलांस टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी। मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया है।
ड्रोन की व्यवस्था होगी, 100 से ज्यादा सीसीटीवी लगेंगे
एडीजी ने बताया जिला पुलिस के पास कुछ ड्रोन कैमरे हैं। इसके अलावा भी कई आयोजन पर पुलिस इनकी व्यवस्था कराती है। ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी कराई जाएगी। ट्रैकमेन के अलावा इन ड्रोन से निगरानी काफी मददगार होगी। रात के समय थाना पुलिस की टीम भी जीआरपी और आरपीएफ के साथ ट्रैक पर व्यवस्था देखने में साथ रहेंगे। रेलवे ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मेरठ, अंबाला और मुरादाबाद मंडल के रेलवे ट्रैक पर 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
कहना इनका…
एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में लगातार सेंधमारी की जा रही है। शासन और डीजीपी यूपी पुलिस के आदेश पर सुरक्षा के लिए खाका बनाया है। तीन मंडल के रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरठ जोन पुलिस की है। इसके लिए सभी एसएसपी, डीएम और बाकी अफसरों के साथ मिलकर प्लानिंग कर ली है। रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ टीम को भी साथ लिया है।