एनसीएल बीना परियोजना में डोजर आपरेटर से मारपीट का मामला पीट का मामला 29एएनपी01 मारपीट से आक्रोशित एनसीएल कर्मियों
शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की रात एनसीएल बीना परियोजना में कार्यरत डोजर आपरेटर दीपक यादव को कालोनी स्थित उसके आवास में घुसकर मनबढ़ युवकों द्वारा मारपीट करने के मामले में प्रबन्धन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। मारपीट में शामिल तीन युवकों के एनसीएल कर्मी पिता तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिये गये है। पुलिस ने भी घटना में शामिल एनसीएल कर्मी पुत्रों समेत सभी चार आरोपियों बीना कालोनी निवासी विकास चौहान पुत्र यदुनंदन चौहान,विवेक सिंह पुत्र रामजी सिंह, ऋतिक शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा व रोशन सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह कें खिलाफ एनसीआर दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। प्रथम दृष्टया मामला कार और बाइक से जाते समय हुए विवाद से ही जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस किसी प्रकार की पुरानी रंजिश या अन्य एंगिल से भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि लगभग 10 बजे डोजर आपरेटर दीपक यादव अपने घर में बाइक अंदर कर रहा था कि आर्टिगा कार से आए मनबढ़ों से किसी बात पर विवाद हुआ जिसके बाद मनबढ़ युवकों ने लाठी डंडे लात घुसा से हमला कर दिया। बीच बचाव में आए एक अन्य कर्मी को भी मनबढ़ो ने मारा। घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गयी। पुलिस कें पहुंचने से पूर्व दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना से कालोनी परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर एनसीएल कर्मियों नें खदान का कार्य ठप कर जमकर हंगामा किया। प्रोजेक्ट ऑफिसर आर.एस भदौरिया व सुरक्षा प्रभारी भारतेन्दु तिवारी नें आक्रोशित कर्मियों कों समझा बुझा कर शांत कराया लेकिन एनसीएल कर्मी सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गये। आश्वाशन पर लगभग 9 बजे लोग कार्य पर लौटे। प्रथम पाली में लगभग पांच घंटे काम बाधित रहा।
आवासों से अवैध कब्जे हटवाने की मांग
बीना के सैकड़ों कर्मियों ने रविवार कों हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर वर्षो से कब्जा जमाए रिटायर्ड कर्मियों कों बेदखल व अवैध कब्जे हटाने की मांग की है। प्रबंधन को दिए पत्र में आरोप लगाया की कथित कर्मियों के पुत्र आए दिन घटना कों अंजाम दे रहे है। रिटायर्ड/पुलिस कर्मियों कें पुत्र की भी भागीदारी रहती है। जिससे कर्मियों में भय व आक्रोश है।