बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज सदलपुरा चंदौली में चल रहे 68 वीं प्रदेशीय विद्यालीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी के तीन छात्रों को विद्यालीय नेशनल लेवल खेलने के लिए चयनित कर लिया गया है।तीनों छात्र नवंबर में गुजरात प्रदेश में अपने हुनर का प्रर्दशन करेंगे।गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज सदलपुरा चंदौली में चल रहे विद्यालीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से आये छात्रों ने प्रतिभाग किया।जिसमें सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी के तीन छात्रों ने गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल में अपना जगह बना लिया है।नवंबर माह में तीनों छात्र गुजरात में अपने हुनर का प्रर्दशन करेंगे।सेवाकुंज आश्रम कारीडांड का छात्र महावीर ने 20 मीटर एवं 30 मीटर तथा ओवर आल तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त कर पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।वही विशाल कुमार ने एक सिल्वर मेडल एवं कांस्य पदक मिला तथा इंद्रदेव जूनियर में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा ओवर आल प्रर्दशन में कांस्य पदक जीता।तीरंदाज के कोच प्रभंजन तिवारी ने बताया कि बभनी क्षेत्र में चल रहे सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में तीरंदाजी प्रशिक्षण लगातार चल रहा है।इसमें क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है।उन्होंने बताया कि गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज सदलपुरा चंदौली में चल रहे विद्यालीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में क्षेत्र के तीन छात्रों ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा कांस्य पदक जीतकर नेशनल लेवल में स्थान हासिल किया है।यह तीनों छात्र नवंबर माह में नेशनल खेलने के लिए गुजरात जायेंगे।