UP Top News Today 29 September 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में हैं। हर बार के गोरखपुर प्रवास की तरह आज सुबह भी सीएम मंदिर परिसर में भ्रमण के लिए निकले तो उन्हें वहां कुछ बच्चे मिले। सीएम ने बच्चों से बात की और उन्हें चॉकलेट और टाफियां दीं। सीएम से मिलकर बच्चे काफी खुश हो गए। इसके बाद जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम ने 200 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतुष्टिपरक समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने मेवालाल गुप्ता गुरुकुल विद्यालय के क्लास रूम का उद्घाटन किया। आज गोरखपुर में सीएम योगी के कई कार्यक्रम हैं।
उधर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलित समाज से कांग्रेस, भाजपा और अन्य पाटियों को वोट न देने की अपील की है। मायावती ने कहा कि इन्हें वोट देकर दलित समाज के लोग अपना वोट खराब न करें। उन्होंने कहा कि दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर रविवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट में मायावती ने कांग्रेस पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलितों की लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, ‘ हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा व तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है, गलत है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस व बीजेपी आदि को अपना वोट देकर इसे खराब न करें।’
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
नहीं थम रहा आतंक! बरेली में घरों में घुसा सियार, महिला और कई बच्चे घायल
यूपी के कई शहरों में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ रहा है। जंगली जानवरों का आतंक अब बरेली के फतेहगंज में भी मच रहा है। बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी नगर में सियार के हमले से महिला समेत कई बच्चे घायल हो गए। दहशत में आए ग्रामीणों ने वन विभाग से सियारों को पकड़वाने की मांग की है। वन विभाग सियार को पकड़ने के लिए टीम लगा रहे हैं।
यूपी में तीन जगह ट्रेन पलटाने की साजिश, कहीं पत्थर तो कहीं अग्निशमन यंत्र रखे
यूपी में शनिवार को तीन जगह ट्रेनों को पलटाने की साजिश नाकाम कर दी गई। बलिया, मिर्जापुर में अराजकतत्वों ने शनिवार को रेल पटरियों पर पत्थर, अग्निशमन यंत्र तो महोबा में ट्रैक पर सीमेंट स्लीपर रखकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची। संयोग रहा कि सभी स्थानों पर चालकों की नजर पड़ गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ियों को रोक दिया गया। एक साथ तीन स्थानों पर ट्रेनों को पलटाने की साजिश के चलते रेलवे विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
दस साल से फरार था रेप आरोपी, नाम बदल रह रहे 25 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा
अलीगढ़ पुलिस ने 10 साल बाद एक केस के आरोपी को पकड़ लिया। टप्पल क्षेत्र के दस वर्ष पुराने दुष्कर्म के मुकदमे का फरार 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह नाम पहचान बदलकर एनसीआर में रह रहा था। वह गांव में अपने बेचे गए मकान के रुपये लेने आया था। तभी मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया। आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
स्पा सेंटर में मसाज कराने गए लड़कों को लड़कियों ने दौड़ाकर पीटा, पढ़ें क्यों
आगरा के ताजगंज के विभव नगर चौकी क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर पर बवाल हुआ। दो युवक नशे में आए थे। किसी बात पर युवतियों से तकरार हो गई। युवतियों ने उन्हें स्पा सेंटर से बाहर निकाल दिया। बाहर आकर एक युवक ने ईंट फेंककर मारी। इसके बाद युवतियों ने दोनों को गिराकर पीटा। घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को स्पा सेंटर के बाहर मारपीट के वीडियो वायरल हुए।
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।