बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बभनी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय गणित एवं विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता का ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी में आयोजन किया गया।क्विज प्रतियोगिता में छात्र दीपू कुमार, देवेन्द्र यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहड़ा, दिव्य प्रकाश गुप्ता, कम्पोजिट विद्यालय बैना, आकाश शर्मा, दीपक कुमार कम्पोजिट विद्यालय इकदिरी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2024 के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान/गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें विकास खंड के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 95 बच्चों ने प्रतिभाग किया।कक्षा 6 के 32, कक्षा 7 के 34, कक्षा 8 के 39 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।3 स्तरों पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्र्त करने वाले 5 बच्चों का चयन जनपद स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान के पंखों से ही उन्नति की ऊँची उड़ान भरी जा सकती है।उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरुप ट्रॉफी, स्टेशनरी का सामान, प्रसस्ति पत्र व जनपद स्तरीय प्रदर्शनी हेतु मॉडल निर्माण के लिए नकद धनराशि भी प्रदान की।राष्ट्रीय अविष्कार क्यूज प्रतियोगिता के प्रभारी ए०आर०पी० पुष्पेन्द्र विमल रहे।प्रतियोगिता में कक्ष निरीक्षक शिक्षक आकाश कुमार, विरेन्द्र बरनवाल, शैलेन्द्र कुमार पटेल, उत्तम कुमार, दुर्गेश कुमार सहित प्रतियोगी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।