बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकासखंड बभनी के खोतोमहुआ ग्राम पंचायत भवन के सभागार में विधान संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश ग्राम सभा विषयक लोक विमर्श का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में विकासखंड बभनी के खोतोमहुआ, कारीडाड़, इकदिरी, पोखरा, बभनी, छिपिया , बजिया, चैनपुर ग्राम के लोगो ने इस बैठक में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में पंचायत को मिले संवैधानिक शक्तियों, बैठक के लिए प्रधान के अतिरिक्त अध्यक्ष का चुनाव और प्रशिक्षण, बैठक के लिए अलग से निधि व वार्ड सभा के सदस्यों को भत्ता व मानदेय होना चाहिए।कोई भी निर्णय 7 समितियों के सहमती लेने पर विचार किया गया।आम मतदाताओं को मिले अधिकार के सापेक्ष वास्तविक स्थिति व इनमें व्यवहारिक सुधार के विषय में विस्तार से चर्चा की गई व प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त सुझाओं को संकलित किया गया।बैठक की अध्यक्षता रेनु गुप्ता, संचालन सुरेश दुबे ने किया।बैठक में कार्यक्रम समन्वयक नीरज पांडेय (विधान संस्थान), डा व्यास चन्द्र विश्वकर्मा, रामचन्द्र गुप्ता सहित उपरोक्त गाँवों के जन प्रतिनिधिगण व सम्मानित मतदाताओ की उपस्थिति रही।