अनपरा, संवाददाता: एनसीएल में स्क्रैप और पुरानी फाइलों का निस्तारीकरण किया जाएगा। स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत कार्यस्थल की साफ-सफाई और रिकार्ड मैनेजमेंट में नवाचारी तरीके अपनाए जा रहे हैं। इस अभियान का…
अनपरा,संवाददाता एनसीएल में स्क्रैप व बड़ी संख्या में पुरानी फाइलों का निस्तारीकरण किया जायेगा। कार्यस्थल की साफ-सफाई और रिकार्ड मैनेजमेंट आदि कार्य में भी नवाचारी तरीके अपनाये जा रहे है। यह सब विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत होगा। स्वच्छता को संस्थागत बनाने एवं लंबित मामलों के निपटान पर के्द्रिरत इस विशेष अभियान 4.0 में एनसीएल में ‘वेस्ट टु वैल्थ के अंतर्गत विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्लास्टिक के दुबारा उपयोग हेतु गमलों का निर्माण, कागज से विभिन्न सुंदर सजावट की वस्तुएँ, सुंदर कलाकृतियाँ, बोतल पेंटिंग एवं अन्य शामिल हैं।इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और कार्यालयों में लंबित मामलों का निपटान करना है। एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 दो चरणों में चलाया जा रहा है, जिसमें 16 से 30 सितंबर 2024 तक प्रारंभिक चरण और 01 से 31 अक्टूबर, 2024 तक कार्यान्वयन चरण शामिल है।