यूपी की घोसी सीट से लोकसभा सांसद राजीव राय ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस को सब कुछ बता चुके हैं। इस बारे में एफआरआर भी दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूपी से समाजवादी पार्टी की सरकार जाने के बाद उनकी सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सांसद राजीव राय की सिक्योरिटी बहाल करने की मांग की।
सपा सांसद ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वह 23 सितम्बर को इस बारे में एफआईआर दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा इतिहास अपराधियों से लड़ने का रहा है। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरे खिलाफ केवल एक फर्जी मुकदमा दर्ज है। सपा सरकार जाने के बाद मेरी सिक्योरटी भी वापस ले ली गई। हमने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है।
धमकी की जांच जारी
वहीं सांसद राजीव राय को मोबाइल फोन पर धमकी दिए जाने की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सर्विलांस के माध्यम से मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। घोसी लोकसभा के सांसद ने राजीव राय ने शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 20 सितम्बर को उनके मोबाइल नम्बर पर अज्ञात नम्बर से जान से मारने का धमकी भरा फोन आया था। सांसद की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।