बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में से एक को इजरायली हवाई हमलों ने शुक्रवार को निशाना बनाया, जिसके बाद राजधानी में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि लक्ष्य क्या था, लेकिन क्षेत्र से घना काला धुआं निकलता दिखाई दिया। यह हमला हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के शामिल होने के एक घंटे बाद हुआ। कमांडर एक दिन पहले मारा गया था।
हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला
इजरायल की सेना ने कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने टेलीविजन पर यह घोषणा की। बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया। यह हमला ऐसे दिन किया गया, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया है।
कितने लोगों की हुई मौत
बता दें कि, लेबनान में इजरायल की तरफ से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। लेबनान में इस सप्ताह इजरायल के हमलों में करीब 700 लोग मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। इजरायल ने लेबनान पर यह कहते हुए हमले तेज कर दिए हैं कि वह हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और उसके वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बना रहा है। शीर्ष इजरायली अधिकारियों ने धमकी दी है कि अगर हिजबुल्लाह की ओर से गोलीबारी जारी रही, तो वह लेबनान में भी गाजा जैसे विध्वंस को दोहराएगा।
यह भी पढ़ें:
PM नेतन्याहू ने UN के मंच से दी चेतावनी, बोले ‘ईरान में ऐसी जगह नहीं जहां हमारी पहुंच नहीं’
अब ‘दोस्त’ तुर्किए ने भी दिया पाकिस्तान को झटका, कश्मीर को लेकर जैसा सोचा था वैसा तो बिलकुल नहीं हुआ