बहुचर्चित कन्नौज रेपकांड के तीनों आरोपियों सपा नेता रहे नवाब सिंह यादव, छोटे भाई नीलू यादव और दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की बुआ के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। इसकी विवेचना तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अब आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हाईकोर्ट की नई गाइड लाइन के अनुसार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में संयुक्त कमेटी की बैठक में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, संयुक्त निदेशक अभियोजन आरके मिश्रा, नोडल अधिकारी एएसपी अजय कुमार ने तीनों आरोपियों के गैंगचार्ट की समीक्षा की। इसके बाद डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा चलाने के लिए अनुमोदन किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर 16 तो छोटे भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव पर 22 आपराधिक केस दर्ज हैं।
रेप पीड़िता की बुआ मामले में सह आरोपी बनाई गई है। गैंगस्टर का मुकदमा 11 अगस्त की रात चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज में 14 साल की किशोरी के साथ रेप के मुकदमे को आधार बनाकर सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि साक्ष्य संकलन और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई को जल्द ही अमल में लाया जाएगा।
तीनों पर यह हैं आरोप
नवाब सिंह यादव पर डिग्री कॉलेज में किशोरी से रेप का आरोप है, जबकि छोटे भाई नीलू पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर किशोरी की बुआ को पैसों का प्रलोभन देने का आरोप है। बुआ पर किशोरी को नवाब सिंह के पास ले जाने और षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है।