सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सागोबांध-बैना तक तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग पूरी
सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सागोबांध-बैना तक तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संपर्क मार्ग पर प्रतिदिन कोई न कोई साइकिल सवार, बाइक सवार या राहगीर गिरकर चोटिल हो जाता है। इस मार्ग पर बैना, तेंदुअल, जीगन टोला, धनवार, मचबधवा, चैनपुर सहित दर्जनों आदि गांव के ग्रामीण सागोबांध से विभिन्न काम जैसे बैंकिंग, व्यापार, दवा, सामान लेना देना, किराना, स्कूल, हॉस्पिटल, पढ़ने आदि के काम के लिए आवागमन करते हैं। यह संपर्क मार्ग करीब 12 वर्ष पूर्व आरईएस विभाग से बनाया गया था। इसके बाद अब तक इस मार्ग की मरम्मत या नवीनीकरण भी नहीं कराया गया। इससे मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। ग्रामीण रमाशंकर, कामेश्वर, जीत सिंह, धन सिंह, रामलखन, विवेकानंद, रामचंद्र, भोला, कन्हैयालाल, बासुदेव आदि ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।