बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। मंगलवार की रात बभनी क्षेत्र के ग्रामीणों उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन बभनी पर जमकर हंगामा किया और प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।अगर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी दी।बिजली की दीन दशा देखकर लोगों को अब केरोसिन तेल की भी याद आने लगी है।कम से कम अगर केरोसिन तेल नसीब हो जाता तो घर मे उजाला तो हो जाता।बिजली के रवैए से लोग तंग आ चुके हैं अब तो लोगों को ढिबरी की ही आश हो गई है।जनपद सोनभद्र मे बिजली पैदा होती है।यहां की बिजली देश के कोने कोने में रोशन करती।जबकि यहां के वासी जो अपना सब कुछ जमीन, जायदाद त्याग दिए और विस्थापित हो गये उन्हें अपने घरों को रोशन करने के लिए ठीक से बिजली भी नसीब नहीं हो रही है।महीने भर से बभनी क्षेत्र की बिजली का बुरा हाल हो गया है। सप्ताह भर में उपभोक्ताओं को मुश्किल से दो दिन बिजली ठीक से नसीब हो पाती है।जब विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से संपर्क किया जाता है तो एक ही उत्तर मिलता है 33 मेन लाइन में खराबी है।इंसुलेटर पंचर है या फिर जंफर मार दिया है।अगर आंधी तूफान चल गया तो बिजली के खंभे और तार टूट जाने की बात कही जाती है।इससे क्षेत्र के उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं अब तो उन्हें बस अपने घरों को रोशन करने की चिंता सता रही है।लोगों को गुजरे दिन याद आ रहे हैं।काश केरोसिन तेल मिल जाए तो अपने घरों में रोशनी हो जाए।लोग बिजली के रवैए से तंग आ चुके हैं।बाबूराम गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, प्रेमचंद, मिथिलेश कुमार आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले दिनों सब स्टेशन बभनी पर बिजली विभाग के एसडीओ और अवर अभियंता ने आश्वासन दिया था कि क्षेत्र में 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।लेकिन 18 घंटे की बात तो दूर रही 8 घंटे भी लोगों को ठीक से बिजली नही मिल पा रही है।बिजली से क्षुब्ध सैकड़ों लोगों ने मंगलवार की रात विद्युत सब स्टेशन बभनी पर जमकर हंगामा किया और बभनी थाने पर पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय को ज्ञापन सौंपा।