एयरफोर्स में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी से 27.45 लाख रुपये की जालसाजी हो गई। वह सोशल मीडिया के जरिए शेयर मार्केट में रुपये लगाकर (निवेश से) कमाने के चक्कर में जालसाजों के झांसे में आ गई। फिर खाता खाली हो गया। वायु सेना कर्मी की तहरीर पर गोरखपुर में केस दर्ज किया गया है। झारखंड के धनबाद जिला के छाताबाद निवासी दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 18 जून को पत्नी कोमल के फेसबुक पर कोटक इन्वेस्टमेन्ट क्लब नाम से एक लिंक आया, जिसमें शेयर मार्केट से संबंधित टिप्स देने की बात कही गई। पत्नी शेयर मार्केट में थोड़ी दिचस्पी रखती है, इस वजह से लिंक ओपेन कर उस ग्रुप से जुड़ गई।
उस ग्रुप के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से बूल्क कोटक प्रो नाम का ट्रेडिंग एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। 10 जुलाई को लगभग 8 लाख रुपये पत्नी द्वारा इन्वेस्ट कर दिया गया। 15 जुलाई को ग्रुप के द्वारा बताया गया कि सहज सोलर सिस्टम का एक आईपीओ आने वाला है। 16 जुलाई को बताया गया कि आपका लगभग 20 लाख का आईपीओ लग गया और आपको 12 लाख रुपये और देने होगें, तब तक मैं शहर से बाहर ही था। पत्नी ने बताया गया कि उपरोक्त एप में आईपीओ पाने के लिए 12 लाख रूपये और देना होगा। कई बार में खाते से 27.45 लाख रुपये कट गए।
399 रुपये की फेश क्रीम के फेर में 1 लाख गंवाए, केस
गोरखपुर के ही पिपराइच की अनुराधा गौड़ के साथ ऑनलाइन फेश क्रीम मंगाने के चक्कर में एक लाख 777 रुपये की जालसाजी हो गई। युवती ने रविवार को पिपराइच थाने में केस दर्ज कराया है। अनुराधा गौड़ ने तहरीर में लिखा है कि ऑनलाइन एप से 399 रुपये की फेश क्रीम मंगवाई थी। पैकेट खोलने पर पता चला कि क्रीम एक्सपायर हो चुकी है। क्रीम वापस भेजने व रुपये रिफंड कराने के लिए अनुरोध किया। जब रुपये वापस नहीं आए, तब गूगल से शॉपिंग एप का टोल फ्री नंबर मिला, जिस पर कॉल किया। बताया गया कि वाट्सएप पर कॉल जाएगा। कुछ ही देर बाद मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपये कटने का मैसेज आया, इसके बाद वाट्सएप कॉल आया और बताया गया कि 50 हजार रुपये रिटर्न होगा। इसके बाद गूगल पे अकाउंट नंबर से कई बार में एक लाख 777 रुपये कट गए।