यूपी के मुरादाबाद ग्रामीण सीट से पूर्व विधायक इकराम कुरैशी मुश्किल में फंस गए हैं। एक शख्स ने पूर्व एमएलए और उनके बेटे समेत 9 लोगों के खिलाफ भूमि विवाद में घर में घुसकर हमला करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि इकराम कुरैशी अपने साथियों के साथ घर पर धावा बोला था और परिवार को धमकी दी थी। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर भूड़ा का चौराहा निवासी मोहम्मद फहीम की तहरीर पर लिखा गया है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भूड़ा का चौराहा ईदगाह रोड निवासी मोहम्मद फहीम ने बताया कि पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, उनके बेटे उबैद इकराम, जुनैद और फुरकान, मुस्तकीम, गुफरान उर्फ राजू, फरहान, दानिश आदि से पैतृक संपत्ति के बंटवारे का विवाद चल रहा है। फहीम ने आरोप लगाया कि बीते 4 सितंबर को वह इशा की नमाज पढ़कर मस्जिद से घर लौट था। आरोप है कि उसी दौरान पीछे से हथियारों से लैश होकर पूर्व विधायक, उनके बेटे और साथी घर पर धावा बोल दिया।
आरोप है कि सभी ने फहीम और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की। परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई गई। मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 की कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, उनके बेटे उवैद इकराम व जुनैद इकराम, भाई हाजी फुरकान, मोहम्मद मुस्तकीम, हाजी गुफरान उर्फ राजूहाजी फरहान व दानिश समेत आठ नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।