बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के बजिया ग्राम पंचायत के करकच्छी गांव में सात महिने से लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं और विभाग चुप्पी साधे हुए हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।विकास खण्ड बभनी के बजिया ग्राम पंचायत के करकच्छी गांव में रामगरीब के घर के पास लगा ट्रांसफार्मर सात महिने से खराब पड़ा है और विभाग चुप्पी साधे हुए हैं जिसको कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विभाग के नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीण मीना देवी, देवन्ती, देवकुमारी शकुन्ती, कलावती, फूलमती, आशा देवी, अनिल कुमार, जवाहर सिंह खरवार, अखिलेश सिंह गोड़, पच्चू खरवार, अरविंद गुप्ता, कामेश्वर, विश्वनाथ, वंश बहादुर सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात महिने से ट्रांसफार्मर खराब है।शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा रहा है।