विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत बुटबेढवा, सलैयाडीह ग्राम पंचायत के बार्डर पर स्थित काली मंदिर के प्रांगण में बीते रविवार की देर शाम दुर्गापूजा समिति को लेकर बैठक पुजारी राजीव रंजन तिवारी उर्फ बबलू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।मां काली पीठ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता उर्फ बीए के द्वारा विगत वर्ष का आय एवं व्यय का ब्योरा दिया गया।तदोपरान्त सर्वसम्मति से इस वर्ष भी मां दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता उर्फ बीए व कोषाध्यक्ष राजू रंजन तिवारी को पुनः बनाया गया।पूजा समिति संरक्षक के रूप में अशोक जायसवाल, विनोद जायसवाल, विजय कुमार यादव, रिषिकेश जायसवाल, अरूण जायसवाल, पप्पू गुप्ता बने।ग्रामीणों एवं सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष नवरात्रि पर्व व दुर्गा पूजा भव्य तरीके से बनाए जाने एवं आकर्षक पंडाल तथा तीन दिन स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा डांडिया नृत्य का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी द्वारा संरक्षक गण एवं पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक संपन्न के बाद लिट्टी चोखा व दाल का मौजूद सभी लोगों ने बड़ी श्रद्धा भाव से ग्रहण किया।इस मौके पर प्रभात कुमार, सुमन गुप्ता, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, अजय गुप्ता, विकाश गुप्ता, नंदलाल केसरी, अरविंद जायसवाल, रिशु जायसवाल, नंदकिशोर गुप्ता, डीसी, विक्की, शिवम, लव कुश चंद्रवंशी, नंदु तिवारी, अरविंद गुप्ता, मनोज तिवारी, संजय गुप्ता सहित अन्य सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे।