Pitru Paksha 2024 Upay: हिंदू पंचांग में, महीने में आने वाली छठवीं तिथि को छठ या षष्टी कहते हैं. यह तिथि महीने में दो बार आती है – पूर्णिमा के बाद और अमावस्या के बाद. पूर्णिमा के बाद आने वाली षष्टी को कृष्ण पक्ष की षष्टी और अमावस्या के बाद आने वाली षष्टी को शुक्ल पक्ष की षष्टी कहते हैं. षष्टी तिथि रविवार, 22 सितंबर, 2024 को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होगी और सोमवार 23 सितंबर 2024 को दोपहर 01:52 बजे समाप्त होगी. षष्टी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय हैं.षष्टी तिथि के दिन नीम की पत्ती खाना एवं दातुन करना निषेध है, क्योंकि इसके सेवन से एवं दातुन करने से नीच योनि प्राप्त होती है.षष्टी तिथि, तिथि क्रम में नंबर 6 पर आती है इसलिए इसका मूलांक 6 होता है.
यह भी पढ़ें: घर में रखीं ये खराब चीजें जिंदगी कर सकतीं तबाह, फौरन करें ये उपाय, वरना…
हर महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को स्कंद षष्ठी का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था. मान्यता है कि इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं. संतानहीन लोगों को भी स्कंद षष्ठी का व्रत रखना चाहिए. मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय के आशीर्वाद से संतान की प्राप्ति हो सकती है.
मूलांक 6 का इस तिथि से होता है गहरा संबंध. षष्ठी तिथि भी 6 मूलांक की तिथि है. इसलिए जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 6,16,24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 शुक्र का प्रतिनिधित्व करता है, इस भौतिक जीवन में किसी भी व्यक्ति को पैसा, पॉवर, लग्ज़री बहुत आवश्यक ग्रह है और इन सबकी पूर्ति अंकज्योतिष में अंक 6 से होगी. को किसी के लिये भी आधार माना गया है. क्यूंकि 1 से 9 के मध्य अंक है 6. पितृ पक्ष में पंचमी के दिन मूलांक 6 वालों को करने चाहिए कुछ उपाय जिससे उनके कुंडली में पितृ दोष और कालसर्प दोष की शांति हो सके.
मूलांक 6 वाले करें यह उपाय:
1- किसी श्रेष्ठ ब्राह्मण के लिये लाल गाय का दान करें.
2- पितृ दोष से मुक्ति के लिये मूलांक 6 के जातकों को आज पीपल का पेड़ लगाना चाहिए.
3- कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर एक चांदी का नाग नागिन जोड़ा चढ़ाएं.
4- मूलांक 6 के लोगों के लिए आज किसी महिला को भोजन कराना चाहिए.
6- आज किसी माता मंदिर में गुलाब की धूपवत्ती और इत्र का दान करें.
Tags: Ank Jyotish, Astrology, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 10:04 IST