चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश में 28वां दीक्षांत समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा जौनपुर विश्वविद्यालय में एमबीए टॉप करने पर शशांक भारती पुत्र लव कुश भारती को यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च अंक लाने व टॉप करने के उपलक्ष्य में महामहिम राज्यपाल के द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं शशांक भारती के पिता लवकुश भारती की बात की जाये तो वो ग्राम पंचायत चोपन के दो बार के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं और भाजपा के कद्दावर नेता में गिनती की जाती है।वहीं साथ ही यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, यूनिवर्सिटी के वित्त अधिकारी संजय राय व यूनिवर्सिटी के कुल सचिव महेंद्र कुमार, अधिष्टाछात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी और समस्त यूनिवर्सिटी के गुरुजनों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।बताते चलें कि शशांक भारती के इस उपलब्धि पर गांव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो लोगों ने घर पर पहुंच कर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना किये।