सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। घोरावल तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के आरोप के बीच रविवार को जमीन बचाओ आंदोलन की जनसभा में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जनपद मिर्जापुर जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय पहुंचे।उन्होंने कहा कि ग्राम भैसवार की चकबंदी में जितना अनियमितता किसानों के जमीन के साथ हुई है, उनके साथ जो अन्याय हुआ है, इसके लिए जिलाधिकारी सोनभद्र और कमिश्नर विंध्याचल मंडल से मुलाकात किया जाएगा।चकबंदी विभाग के भू माफियाओं के इशारे पर कार्य करने और चकबंदी निरस्त कराने की बात कही।तपेश सिंह तहसील उपाध्यक्ष चुनाव मिर्जापुर ने कहा कि किसानों के साथ जो अन्याय हुआ है हम उनके साथ कंधे में कंधे मिलकर रहूंगा उनको न्याय दिलाऊंगा।ग्राम पंचायत भैसवार बिरजू कुशवाहा ने बताया की प्रथम चकबंदी 1987 में गजट हुआ लेकिन 31 मार्च 1992 अशोक कुमार जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम पंचायत भैसवार की चकबंदी निरस्त कर दिया गया था इसमें कहा गया था पुनः सर्वे कराकर चकबंदी कराई जाए, लेकिन चकबंदी विभाग पुनः सर्वे न करके कार्य आगे बढ़ाने लगा।ग्राम भैसवार में 450 बीघा जमीन की गड़बड़ी हुई है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरजू कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर संजय कुमार यादव, परशुराम मिश्रा, बृजेश कुमार सिंह, रामपाल पटेल, शिवपूजन, गजेंद्र बहादुर सिंह उर्फ शंकर सिंह, अवधेश कुमार उर्फ बेचू मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।