अनपरा परियोजना की अस्थायी डब्लुआई व एचएससीएल कालोनियों में लगभग पांच दिन बाद जलापूर्ति शनिवार की शाम बहाल हो गई। आंधी-बारिश के कारण पेड़ बिजली के तारों पर गिरने से पंप हाउस की बिजली आपूर्ति ठप हो गई…
अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना की अस्थायी डब्लुआई व एचएससीएल कालोनियों में लगभग पांच दिन बाद जलापूर्ति शनिवार की शाम बहाल हो पायी। सैकड़ो आवासों में रह रहे परिवारों ने जिनमें अधिसंख्य काट्रेक्टर्स एवं संविदा कम्पनियों के कर्मी शामिल है ने राहत की सांस ली। अधिशासी अधिकारी अनपरा परियोजना अभय केसरवानी ने बताया कि आंघी-बारिश के दौरान वृक्षों के बिजली के तारों पर गिरने से पम्प हाउस की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी। इसकी वजह से पानी की सप्लाई नही हो पा रही थी। शनिवार सुबह बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद पूर्व की तरह सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गयी है।