ऑनर 200 लाइट 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है.अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये की छूट मिलेगी.
ऑनर ने इस हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 200 Lite 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 17,999 रुपये रखी है, और इस नए फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. ये हाई क्वालिटी वाली सेल्फी के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और जानते हैं क्या हैं इसकी कीमत…
फीचर्स के तौर पर ऑनर 200 लाइट 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2,412 x 1,080 पिक्सल का है. इसकी स्क्रीन 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें 6080 चिपसेट मिलता है, और ये 8GB रैम, वर्चुअल रैम एक्सपैंडेबल के ऑप्शन और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है.
कैमरे की बात करें तो इसके रियर सेटअप पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है.
पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 35W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें 5G कनेक्टिविटी, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और SGS 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन शामिल हैं.
कितनी है फोन की कीमत?
कीमत की बात करें तो ऑनर 200 लाइट 5G में सिर्फ एक स्टोरेज 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है, और इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस फोन को 27 सितंबर से अमेज़न, ऑनर वेबसाइट और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे.
इसके अलावा अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का खास डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके बाद फोन की कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी. खरीदार फोन को तीन कलर ऑप्शन सियान लेक, मिडनाइट ब्लैक और स्टाररी ब्लू में खरीद सकते हैं.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 09:03 IST