बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के डूमरहर गांव में एक माह से खराब
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के डूमरहर गांव में एक माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो आंदोलन किया जाएगा।
डूमरहर गांव में एक महीने से खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कई बार ट्रोल फ्री नंबर व संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा है। जबकि खराब ट्रांसफार्मर को 72 घंटे के अंदर बदलने का निर्देश है। लेकिन उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। ग्रामीण लक्षनधारी गोंड़, शर्मा सिंह, अनिल सिंह, मान सिंह, सोनू राम, दुर्गाराम, राम विचार, राम सिंह, पुष्पा ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर बदलने का सरकार का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। विभाग सरकार की छवि खराब करने में जुटा हुआ है। जिस कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं रहने के चलते हम लोगों को पेयजल समेत अन्य समस्याओं को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।